रामपुरा :-

नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र में हुई घटना को लेकर आज रामपुरा नगर में सर्व समाज द्वारा रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन स्थानीय तहसीलदार श्री राजेश जी सोनी को सौपा गया घटना की निंदा करते हुए अपराधियों को कड़ा से कड़ा दंड मिले और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनर्वती ना हो सभी धर्म के साधु संतों मौलवियों की सुरक्षा प्रशासन प्रदान करें इस रैली में सभी धर्म जाति के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए जो वर्तमान दौर में एक एकता का संदेश भी देता है कि कोई भी समाज कोई भी धर्म नहीं चाहता है की अपराध हो इस अवसर पर नगर परिषद प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र जागीरदार जैन श्री संघ अध्यक्ष धन्य कुमार धाकड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राधे श्याम जी सारु प्रदीप कर्णावत तरुण कीमती देवेंद्र गाग पूर्व सदर जाहिद पठान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आबिद भाई अली भाई बोहरा समाज के मुस्तफा भाई बोहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष कैलाश चांदना ललित मेहता सुरेंद्र घोटा अजय दानगढ़ इस्लाम जमात के सदर भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमन यति बजरंग दल के विनोद माली मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर विधायक प्रतिनिधि दीपक मर्चा संदीप सोनी राकेश जैन पत्रकार साथी सर्व समाज कि यह आक्रोश रैली मौन जुलूस के रूप में निकाली यह आक्रोश रैली जैन समाज के आहान पर सर्व समाज द्वारा समर्थन देकर निकाली गई सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है की जैन समाज के वरिष्ठ प्रतिष्ठित जन ने इस आक्रोश रैली से दूरी बनाई रखी और अपने-अपने प्रतिष्ठान पर कार्य करते रहे जबकि डिप्टी सीएम रामपुरा आते हैं तो ये प्रतिष्ठित जन सज धज कर उनके आगे पीछे घूमते रहते हैं और अपना व्यापार व्यवसाय छोड़ देते हैं यह चर्चा सर्व समाज में है समाज प्रमुख जनों ने इस एवं नगर के वरिष्ठनागरिकों ने इस आक्रोश रैली में भाग लिया ज्ञापन का वाचन श्री राधे श्याम जी सारु एडवोकेट के द्वारा किया गया आभार भाजपा नेता और नगर परिषद प्रतिनिधि जितेन्द्र जागीदार ने व्यक्त किया निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो..8085637042