रामपुरा,भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में संगठन चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जिसमें अभी तक बूथ की समितियों के गठन का कार्य पूर्ण हो चुका है,अब अगले पड़ाव में मंडल अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होगी,जैसे-जैसे दिन निकट आ रहे है वैसे-वैसे दावेदारों के नाम निकलकर भी सामने आ रहे है,वैसे तो मंडल में कई नाम है परन्तु कुछ नाम ऐसे है जिनके नाम प्रमुखता से चल रहे है और उनका दावा ओर पृष्ठभूमि मजबूत भी मानी जा रही है,जो नाम हमारे पास अभी तक पहुंचे है उनमें प्रमुख नाम है दीपक मर्चा का  जो काफी लंबे समय से सक्रिय राजनीति का हिस्सा रहे है कम उम्र में पार्षद का चुनाव जीते युवा मोर्चा में जिला मंत्री का पद संभाला और उनकी एक निर्विवाद एवं सरल सहज छवि है वो मनासा विधायक के नजदीक है पिछली बार भी वो राजनीतिक समीकरणों की वजह से मंडल अध्यक्ष बनते बनते रह गए थे पर इस बार उनका दावा मजबूत है,दूसरे दावेदार की बात करे तो वो है तलहटी क्षेत्र के युवा नेता किशोर धनगर लसुड़िया का धनगर गुर्जर समाज एवं हर वर्ग के वरिष्ठ ओर युवाओं में जबरदस्त पकड़ रखते है , किशोर धनगर भी इस बार पूरी दमदारी से मंडल अध्यक्ष बनने के जद्दोजहद कर रहे है वो काफी लंबे समय से तलहटी क्षेत्र में भाजपा का झंडा उठाए हुए है ,अगर भाजपा रामपुरा के वरिष्ठ नेतृत्व का अगर उन्हें आशीर्वाद मिल जाए तो वो मंडल अध्यक्ष के पद पर काबिज हो सकते है , तीसरे दावेदार की बात करे तो वो है चंदन देवड़ा जो रामपुरा नगर में एक उभरता हुआ नाम है इन्होंने लंबे समय तक संघ में विभिन्न दायित्वों पर रहकर काम किया ये संघ के रास्ते भाजपा में आए है,अगर संघ के नेताओं का वर्चस्व इन्हें प्राप्त होता है तो इन्हें मंडल अध्यक्ष बनने से कोई नहीं रोक सकता .....
चौथे दावेदार है वर्तमान मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर , गोपाल गुर्जर ने अपनी नेतृत्व क्षमता से रामपुरा मंडल से विधानसभा चुनावों में भाजपा को बड़ी जीत दिलाई जिससे सत्ता ओर संगठन के लोग प्रसन्न है जिससे उन्हें फिर से रामपुरा मंडल की कमान सौंप सकते है,
ऐसे में अब देखना है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व किसके ऊपर विश्वास करता , हमें सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसमें ये निकलकर सामने आया है कि अगर इन नामों में कोई पेंच फसता है और सत्ता ओर संगठन के लोगों में आपसी सामंजस्य नहीं बैठता है तो फिर कोई ऐसा नाम निकल कर आएगा जो पार्टी संगठन में ऊपर तक पहुंचेगा और सारे कयासों पर विराम लगेगा ये सब बाते भविष्य के गर्भ में है परंतु सभी दावेदारों ने अपनी अपनी ताल ठोक दी है और अपने अपने आकाओं के दरबार में सजदा  करना शुरू कर दिया है अब देखना है कि बाजी कौन मारता है,और भाजपा किस के नाम की घोषणा करती है निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर कि रिपोर्ट🖊️🖊️ मो ..8085637012