रामपुरा नगर में सट्टा खूब फल फूल रहा है रामपुरा थाने से 50 कदम की दूरी पर नाका नंबर दो पर खुलेआम सट्टे का व्यवसाय फल फूल रहा है एक सब्जी विक्रेता भी सट्टे का व्यवसाय कर रहे हैं थाने से 50 कदम की दूरी पर सट्टा व्यवसाय का फल फूलना आश्चर्यजनक बात है इसी प्रकार नगर में अनेक स्थानों पर सट्टा व्यवसाय संचालित हो रहा है इस और पुलिस का ध्यान नहीं होना अनेक प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहा है नगर में एक दो स्थानों पर तो जूए का अड्डा बना हुआ है पुलिस प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए और ऐसे अवैधानिक व्यवसाय पर अंकुश लगाना चाहिए निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर कि रिपोर्ट मो🖊️🖊️.. 8085637012