गौ भक्तों ने नंदी गण को दी श्रद्धांजलि और किया अंतिम संस्कार

रामपुरा गौ सेवा गोपाल सेवा समिति के तत्वाधान में पदाधिकारी गण श्री दिलीप जी चौबे अमरपुरा अनिल जी परमार रामपुरा राहुल धनगर पवन झाम जीतू धनगर मनीष शर्मा के द्वारा मृतक नंदीगण को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी तथा विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया गो भक्तों की इस अनूठी पहल सर्वत्र प्रशंसा हो रही है गो भक्तों ने गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग की तथा बताया कि आगामी दिनों में इस संबंध में राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर कि रिपोर्ट मो=8085637012..🖊️🖊️