चर्चा में है विधायक जी की नाटकीय की कार्यप्रणाली

रामपुरा हम शुद्ध व सच्चे रूप से प्रत्येक छोटी-बड़ी घटना को निष्पक्ष रूप से लिखते हैं। चाहे सब हमारे विरुद्ध ही क्यों न जाए इससे हमें सच्चाई को और उजागर करने की शक्ति प्राप्त होती हैं मनासा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री माधव मारू जून के प्रथम सप्ताह में रामपुरा नगर पंचायत पधारे थे उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच श्री मारू ने कब्रस्तान की व्यवसायिक उपयोग के लिए बनाई गई दुकानें एवं डिस्मेंटल कब्रस्तान के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को फटकार लगाई थी और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे लेकिन जुलाई महीना पूरा होने आया है लगभग डेढ़ माह में भी मात्र एक अवैध सूचना पत्र जारी कर सी एम ओ द्वारा पूरे मामले को रफा दफा कर दिया न विधायक जी की फटकार का असर हुआ न इस मामले में कोई कार्रवाई हुई इससे ऐसा प्रतीत होता है या तो विधायक जी की सीएमओ सुन नहीं रहा है या ये विधायक जी की नाटकीय कार्य प्रणाली थी इसका खुलासा तो विधायक जी स्वयं कर सकते हैं लेकिन इस नाटकीय कार्य प्रणाली की नगर में सर्वत्र चर्चा है 63 वर्षों से डिसमेंटल कब्रस्तान को लेकर नगर में राजनीति करने वाले तथाकथित नेता लोग इस मुद्दे को लेकर वोट बैंक की राजनीति और आर्थिक लाभ की राजनीति करते चले आ रहे हैं और इसी मुद्दे के कारण नगर पालिका का गठन होता रहा स्वार्थ सिद्ध होती रही और जनता का शोषण होता रहा और नगर का विकास अवरुद्ध हुआ प्रशासन को चाहिए कि निष्पक्षता पुरवक धड़वे दाखिल करें निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर की रिपोर्ट मो.8085637012