डिस्मेंटल कब्रस्तान में व्यावसायिक उपयोग के लिए निर्मित की गई दुकानों के मामले में नौटंकी का खेल क्यों हो रहा है

रामपुरा हम शुद्ध व सच्चे रूप से प्रत्येक छोटी-बड़ी घटना को निष्पक्ष रूप से लिखते हैं। चाहे सब हमारे विरुद्ध ही क्यों न जाए इससे हमें सच्चाई को और उजागर करने की शक्ति प्राप्त होती हैं बीते दिनों क्षेत्रीय विधायक श्री माधव मारू नगर पंचायत रामपुरा में पहुंचे थे और भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने डिस्मेंटल कब्रस्तानों सर्वे नंबर 6354 डिस्मेंटल कब्रस्तानों की भूमि में आवासी भवन एवं व्यवसायिक उपयोग के लिए बनाई गई दुकान के मामले में सीएमओ सूर्यवंशी को लताड़ लगाई थी तथा योग्य कार्रवाई के निर्देश दिए थे लेकिन सीएमओ के कान पर जू नहीं रेंगी तथा कोई कार्यवाही नहीं की गई मात्र एक अवैधानिक सूचना पत्र बाबा मुला खान सिया दाऊदी बोहरा जमात के नाम पर एक सूचना पत्र जारी किया जिसमें तीन दिन में कार्यवाही का उल्लेख किया गया हम इसे अवैधानिक इसलिए कह रहे हैं की दरगाह मैनेजर हकीमुद्दीन भाई लोखंडवाला के शपथ पत्र पर अवैधानिक रूप से नगर पंचायत में अनुमति जारी की तो फिर बाबा मुला खान सिया दाऊदी समाज को नोटिस क्यों दिया गया इससे यह स्पष्ट है कि सीएमओ नौटंकी कर रहे हैं लंबा समय गुजर जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता विधायक माधव मारू से मिलने मनासा पहुंचे और उन्हें बताया गया कि अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तब विधायक जी ने पुनः सीएमओ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए लेकिन गौरतलब तथ्य यह है कि विधायक जी के दूसरी बार निर्देश देने के बाद सीएमओ ने कोई कार्यवाही नहीं की इधर दुकानों में व्यावसायिक उपयोग की तैयारी प्रारंभ हो गई है इस प्रकार इस मामले में नौटंकी का खेल लगातार चल रहा है यह नौटंकी का खेल क्यों हो रहा है इसके पीछे आर्थिक लाभ के कारण यह नौटंकी का खेल हो रहा है निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर की रिपोर्ट मो.8085637012✍️✍️