दरगाह मैनेजर ने अपराधिक षड्यंत्र कर डिस्मेंटल कब्रस्तान में व्यवसाई उपयोग के लिए दुकानों का किया निर्माण नगर पंचायत भी दोषी और दरगाह मैनेजर भी दोषी मामला पहुंचेगा मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष

रामपुरा दाऊदी बोहरा समाज एक ऐसा सभ्य समाज है जो अपनी जिंदगी सुव्यवस्थित जिंदगी जीता है और शासन के बनाए गए नियम कानून कायदों का पूर्ण रूप से पालन करता है बोहरा समाज का कोई भी व्यक्ति न्यायलय और पुलिस विभाग मैं किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करता है और सभी प्रकार के विवाद से दूर रहता हैं सत्य की राह पर चलते हैं और कोई विवाद भी होता है तो समाज में आपस में बैठकर निपटा लिया जाता है यही संदेश बोहरा समाज के धर्म गुरु का है लेकिन विश्व प्रसिद्ध बाबा मुला खान साहब के दरगाह के मैनेजर मोहम्मद भाई हकीमुददीन लोखण्डवाला दिनांक 29/9/2022 को दिनेश व्यास एडवोकेट एवं नोट्री मानसा से एक शपथ पत्र करवाया जिसमें सर्वे नंबर 6354 पर भवन निर्माण करने की अनुमति नगर पंचायत से मांगी जबकि उक्त सर्वे नंबर सन् 1961 में घोषित डिस्मेंटल कब्रिस्तान का है इसका स्वामित्व दाऊदी बोहरा समाज का नहीं है भवन निर्माण की अनुमति मांगी और नगर पंचायत ने भी भवन निर्माण की अनुमति दी और व्यवसाय उपयोग के लिए दुकाने निर्माण की गई जिसका शपथ पत्र दिनांक 29/9/22को किया गया और नगर परिषद ने 1 वर्ष बाद दिनांक 15/5/2023 को नगर पंचायत में प्रस्तुत कर भवन निर्माण की अनुमति जारी की मतलब एक वर्ष 20 दिन बाद नगर पंचायत में इस असत्य शपथ पत्र पर कूटरचित अनुमति जारी की चामुंडा माता रोड़ पर जो भी निर्माण कार्य दरगाह मैनेजर द्वारा कराया गया वह सभी वास्तविक तथ्यों को छुपा कर नियम विपरीत अव्वैधानिक ढंग से किया गया है इसमें नगर पंचायत भी दोषी है और दरगाह मैनेजर भी दोषी है इस संबंध में आपकी जानकारी के लिए इस समाचार में मध्य प्रदेश विधानसभा भोपाल में ध्यान आकर्षण प्रश्न विधायक आरिफ अकिल द्वारा उठाया गया जो इस प्रश्न का प्रति उत्तर भी आपकी जानकारी के लिए दिया जा रहा है 6/10/1961 कलेक्टर महोदय एसी राय द्वारा नगर के मध्य स्थित बोहरा समाज के इस कब्रस्तान तथा अन्य सभी कब्र स्थानों को बंद कर डिस्मेंटल घोषित किया जाकर इनका स्वामित्व नगर पंचायत को सोपा गया यह आदेश और विज्ञपती भी इस समाचार के साथ दी जा रही है 63 साल में जिला प्रशासन एवं नगर पंचायत द्वारा डिस्मेंटल कब्र स्थानों का विधिवत निराकरण नहीं किया तथा बोहरा समाज के इस कब्रस्तान में आदेश के बाद भी अब तक मुर्दे दफनाने का कार्य सतत् जारी है जो कि नियम विपरीत होकर अवैधानिकता की श्रेणी में आता है बोहरा समाज के इस कब्रस्थान का व्यावसायिक उपयोग करने के लिए पूर्व में भी दुकानें निर्माण की गई और वर्तमान में भी दुकानें निर्माण की गई इस विषय को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री जी से मिलने का समय मांगा निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर कि रिपोर्ट मो.8085637012✍️✍️