Jpl9 झांतला प्रीमियर लीग झातला टीम बनी चैंपियन

स्वामी विवेकानंद खेल मैदान समिति झांतला में 11 दिवसीय क्रिकेट के इस महाकुंभ में 32 टीमों ने भाग लिया और सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 11 दिवसीय टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला बेगू और झांतला ब्लास्टर के बीच हुआ। हुआ बंगू ने टॉस पहले बलेबाजी की और 10 ओवर में 74 रन बनाकर झांतला टीम को 75 गोल दिए झांतला टीम के बल्लेबाज ने 5.2 ओवर में 75 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की।फाइनल विजेता झांतला टीम रही और उप विजेता बेगू टीम रही दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा। फाइनल विजेता टीम को 61000 रुपये का पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया और उप विजेता टीम को 31000 रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया और इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज दीपक सोनी बेगूं को सम्मानित किया गया और इस टूर्नामेंट के प्रायोजक एसडी अर्थ मूवर्स को इस टूर्नामेंट का विजेता चुना गया। सफल बनाने के लिए सहयोग दिया। सफल आयोजन के पीछे सभी का सहयोग रहा।
स्वामी विवेकानंद खेल मैदान समिति ने आप सभी का आभार प्रकट किया। निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर की रिपोर्ट मो.8085637012