पूरे देश के साथ रामपुरा में भी सेन जयंती धूमधाम से मनाई

सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि सेन जी महाराज का जन्मोत्सव रामपुरा नगर में धूमधाम से मनाया गया सेन समाज के मंदिर सिंघाड़ा गली से प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्ग से होता हुआ चौमुखी महादेव पहुंचा सेन जी महाराज की सामूहिक आरती हुई आरती के पश्चात प्रसाद के रूप में सभी समाज जनों का और कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों का स्नेह भोज हुआ महिलाएं विशेष आभूषण धारण कर जल कलश तोके हुई थी जुलूस के सबसे आगे दीदी मंगला परमार धर्म ध्वजा लिए हुए घोड़े पर सवार थी जुलूस में बाजे गाजे ढोल धमाके आक्रर्षण का केंद्र थे संत शिरोमणि सेन जी महाराज जन्म जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सेन जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना की देश के सभी मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना की संत सेन जी महाराज कर्तव्य प्रणायता और भक्ति से ईश्वर तक प्रभावित थे इस कारण देश में उनका विशेष स्थान है निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर कि रिपोर्ट मो.8085637012🖊️🖊️