नपा अध्यक्ष महोदया के कार्यों में कैसे हस्तक्षेप कर रहे हैं जीतू भाई साहब अब शर्म मुझे आना चाहिए या आपको विचार कर लीजिए
एक कर्तव्य निष्ट निष्पक्ष निर्भीक सत्य और तथ्यों के साथ पत्रकारिता करने का दायित्व में निर्वाह कर रही हूं मेरे मन में जोश और जज्बा है मैं चाहती हूं की रामपुरा नगर का सर्वांगीण विकास हो यहां की व्यवस्था सुधरे इसीलिए मैंने कलम उठाई मैंने आज रामपुरा नगर की सबसे ज्वलंत समस्या डिस्मेंटल कब्रस्तान और लालबाग से जगदीश मंदिर जाने वाले रोड के निर्माण में होने वाली बांधा के संबंध में नगर पालिका एवं डिस्मेंटल कब्रस्तान से विवाद करने वाले लोगों के संबंध में एक आर्टिकल लिखा जिसमें मध्य प्रदेश विधान सभा में उठाए गए प्रश्न और उत्तर के माध्यम से इस विवाद का पटाक्षेप किया इससे यह स्पष्ट हो गया है की नगर पालिका जानबूझकर इस विवाद को बनाए रखना चाहती है ताकि वह वोटो की राजनीति कर सके और बीते 30 सालों से इस पर राजनीति हो ही रहीं है जब मैं तथ्यों के साथ इस मामले को उठा दिया तो नगर पंचायत के अध्यक्ष तो नहीं है अध्यक्ष पति है लेकिन पार्षद भी नहीं है और उन्हें नगर पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप करने का अधिकार भी नहीं है लेकिन पति होने के कारण नगर पंचायत पर भी अपना दबाव बना रहे हैं और अपनी बड़ी विवेक हीनता के साथ मुझे संदेश किया की शर्म करो अब मैं शर्म क्यों करूं मैंने तो सच को तथ्यों के साथ उजागर किया अब एक और तथ्य बताती हूं मोदी जी और राहुल गांधी नारी शक्ति की बात कर रहे हैं और एक दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं और यहां तो नगर पंचायत की अध्यक्ष महोदया कोही काम नहीं करने दिया जा रहा है यह हम सब देख रहे हैं अब बताओ शर्म किसको आना चाहिए निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर की रिपोर्ट मो.8085637012