रामपुरा हम शुद्ध व सच्चे रूप से प्रत्येक छोटी-बड़ी घटना को निष्पक्ष रूप से लिखते हैं। चाहे सब हमारे विरुद्ध ही क्यों न जाए इससे हमें सच्चाई को और उजागर करने की शक्ति प्राप्त होती हैं कलेक्टर महोदय श्री हिमांशु चंद्रा जी ने बीते दिनों जिले के सभी नगर पालिका के सीएमओ की बैठक लेकर शहरी क्षेत्र में आवारा कुत्ते एवं गाय बैल भैंस बकरी सांड को सार्वजनिक रूप से घूमते पाए जाने पर भेजने के आदेश दिए थे और आवारा कुत्तों को पकड़ने के भी आदेश दिए थे आश्चर्य की बात है उनके आदेश और निर्देशों को रामपुरा नगर पंचायत ने हवा में उड़ा दिया है गली-गली मोहल्ले मोहल्ले में आवारा कुत्तों की भरमार एवं सांड और गाय पूरे शहर में स्वच्छंद रूप से विचरण कर रही है स्थिति यह है कि महिलाएं और बच्चे इनके आतंक से घबराकर ओटलियों और घरों मैं घुस जाते हैं आवा गमन बाधित होता है अनेक दुर्घटनाएं इनके कारण हो रही है शहर भर में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है कुछ इलाके तो ऐसे हैं जहां गंदगी के कारण बदबू से लोग परेशान हैं और रोज स्वच्छता का संदेश देने वाली गाड़ियां नगर में घुमाई जाती है और स्वच्छता का पुरा नाटक नगर पंचायत ने कर रखा है बीते दिनों यहां पर सभी नगर पंचायत के सीएमओ और स्वच्छता निरक्षको का चैना माता मंदिर में सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मात्र भोजन और टेन्ट का भारी भरकम भुगतान किया गया मुख्यमंत्री जी स्पष्ट रूप से कुर्सी पर बैठते ही घोषणा कर चुके हैं मटन मछली और अंडे की दुकान सार्वजनिक रूप से नहीं लगाई जाए लेकिन यहां तो नीमच गांधी सागर रोड पर सार्वजनिक रूप से दुकान संचालित हो रही है और गांधी सागर रोड पर स्थित सिंचाई विभाग की भूमि पर नगर पंचायत पैसा वसूलकर गुमटियों को रखवा रही है इस अवैध कृत्य पर सिंचाई विभाग ने नगर पालिका को नोटिस भी थमाया है तमाम अव्यवस्थाओं पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है निष्पक्ष आवाज मांग करता है की कलेक्टर महोदय रामपुरा नगर का भ्रमण कर तमाम अव्यवस्थाओं का स्वयं निरीक्षण कर योग्य कार्रवाई करें निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर कि रिपोर्ट मो=8085637012...🖊️🖊️