जिला प्रशासन को और विधायक जी को एवं आम जनता को बड़ी चतुराई से डिस्मेंटल कब्रस्तान के मामले में गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं सी एम ओ सूर्यवंशी एन केन नगर में तनाव पैदा कर डिस्मेंटल कब्रस्तान के मामले की हो रही है ध्यान हटाने की साजिश 63 वर्षों से उलझा रखा है इस मामले को

रामपुरा सर्वे नंबर 6354 जो की डिस्मेंटल कब्रस्तान का है इस पर बिना ड्रायरर्वशन कराए बिना टाउन एवं कंट्री की अनुमति के दुकाने एवं भवन निर्माण कर लिए गए जब कि डिसमेंटल कब्रस्तान की भूमि नगर पंचायत के स्वामित्व वाली है नगर पंचायत के सी एम ओ ने दरगाह मैनेजर हकीमुद्दीन भाई लोखंडवाला के शपथ पत्र पर पूर्व में की गई दुकानें निर्माण के ऊपर आवासीय भवन और वर्तमान में दुकानों का निर्माण किया गया आश्चर्यजनक बात तो यह है की शानस द्वारा डिस्मेंटल कब्रस्तान की भूमि नगर पालिका को सौंपी जा चुकी थी अपनी ही भूमि पर नगर पंचायत की स्वामित्व वाली भूमि पर सी एम ओ ने निर्माण की अनुमति जारी की जब इस संबंध में खोजी पत्रकार विनोद राठौर ने जनसुनवाई में शिकायत की शिकायत का परीक्षण करने के लिए एसडीम महोदय मनासा को निर्देश जारी किए और नगर में बवाल मचा विधायक श्री माधव मारू रामपुरा नगर पंचायत पहुंचे और सी एम ओ को फटकार लगाई तब जा कर सी एम ओ ने 15 जून को पत्र क्रमांक1045/24 को अपनी चतुराई का परिचय देते हुए प्रशासन को गुमराह करने और नगर में तनाव पैदा करने के उद्देश्य से एक सूचना पत्र जारी किया शिया दाऊदी बोहरा जमात बाबा मुल्ला खान साहेब दरगाह रामपुरा अवैध निर्माण के लिए समाज दोषी नहीं है बाबा मुल्ला खान साहब की दरगाह दोषी है जब अनुमति दरगाह मैनेजर के नाम पर जारी की गई तो नोटिस दरगाह मैनेजर को क्यों नहीं दिया अब दरगाह मैनेजर भी बड़ी शान से कह रहे हैं कि मुझे कोई विधि व्रत नोटिस नहीं मिला नोटिस में सीएमओ साहब लिख रहे हैं कब्रस्तान की सुरक्षा दिवाल की निर्माण करने के निर्देश दे रहे हैं सीएमओ साहब के अनुसार शिया दाऊदी बोहरा जमात बाबा मुल्ला खान साहब दरगाह रामपुरा निर्देश का पालन नहीं करेंगे तो निर्माण अनुमति निरस्त कर निर्माण कार्य हटाने की कह रहे हैं 3 दिन में हटाने की बात तो कह रहे हैं जबकि सूचना पत्र जारी किए आज 10 दिन हो गए और यह तो होना ही था क्योंकि सब गोलमाल जो किया जा रहा है सूचना पत्र में आवासीय भवन बनाए गए उन्हें हटाने की बात नहीं कर रहे हैं निष्पक्ष आवाज का तो स्पष्ट मानना है की कलेक्टर महोदय को सीएमओ को तत्काल निलंबित कर उज्जैन अटैज किया जाना चाहिए तभी इस नगर की स्थिति सुधरेगी इन की विवेक हीनता का एक परिचय और प्रमाणित तथ्यों के साथ दे रहे हैं रामपुरा नगर के पर्यावरण प्रेमी रफीक डागरिया ने अरावली पर्वत पर 2000 नीम के पेड़ लगाकर पहाड़ी को हरा भरा किया जहां प्रगति प्रेमी घूमने को जाते हैं इसी पर्यावरण प्रेमी ने लालबाग स्थिति कब्रस्तान की भूमि पर वृक्षारोपण किया जिसमें नगर के समाजसेवी भी उपलब्ध थे वृक्षारोपण किया वृक्षारोपण करने के ठीक बाद नगर पंचायत ने गेग भेज कर नगर पंचायत के ट्रैक्टर ट्राली भेज कर पेड़ भी उखाड़ थ्री गार्ड भी उखाड़ कर लें और नगर पंचायत ने जा कर अटाले में डाल दिया यह है नगर पंचायत की विवेकहीनता जबकि वृक्षारोपण करना अतिक्रमण की श्रेणी में नहीं आता है और इधर दरगाह मैनेजर ने नगर पंचायत से साठ गांठ कर दुकानों का निर्माण किया और पूर्व में बनी दुकान के ऊपर आवासीय भवन भी बनाया और यह सब पार्षदों अध्यक्ष पति और नगर पंचायत की कर्मचारियों की जानकारी में हुआ हम शुद्ध व सच्चे रूप से प्रत्येक छोटी-बड़ी घटना को निष्पक्ष रूप से लिखते हैं। चाहे सब हमारे विरुद्ध ही क्यों न जाए । इससे हमें सच्चाई को और उजागर करने की शक्ति प्राप्त होती हैं।"निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर की रिपोर्ट मो.8085637012✍️✍️